सीएम धामी ने की जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी
रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी की और पर्यटकों के साथ बातचीत भी की, इस दौरान सीएम धामी को टाइगर के दीदार भी हुए। देर रात्रि रामनगर पहुंचे सीएम धामी ने सुबह सुबह कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सफारी करने पहुंचे। गेट पर ही खड़े पर्यटकों का अभिवादन स्वीकार किया और पार्क के अंदर जाते हुए ही उन्हें हिरन का पीछा करते टाइगर का दृश्य देख रोमांचित हुए। वहां खड़े पर्यटक भी अपने बीच सफारी वाइल्ड लाइफ ड्रेस पहने सीएम धामी को देख हैरान हो गए, बिना किसी सुरक्षा तंत्र के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने यहां भी पर्यटकों के साथ टाइगर पर्यटन की चर्चा की।
मुख्यमंत्री धामी ने झिरना विश्राम गृह में अल्प विश्राम किया और गश्त करने वाले फॉरेस्ट कर्मियों के साथ चाय पी। सीएम धामी ने सुरक्षा निगरानी के लिए ड्यूटी करने वाले हाथियों को भोजन भी खिलाया। सीएम धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा धीरज पांडेय के साथ कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध के विषय में भी जानकारी हासिल की और खास तौर पर कॉर्बेट से लगे गांवों के बारे में चिंता करते हुए वहां सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए भी कहा। सीएम धामी ने फॉरेस्ट के अधिकारियों, डीएफओ तराई पश्चिम प्रकाश आर्य, रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के दिगांत नायक, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डा पराग धकाते के साथ प्रशासनिक चर्चा की और अतिक्रमण मामले की समीक्षा की।
सीएम ने एआरटीओ दफ्तर का औचक निरीक्षण भी किया
रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रामनगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं लोगों की समस्या निराकरण का कार्य कर रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कार्यालय के रिक्त पदों के साथ ही कार्यालय के अभिलेखों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और एआरटीओ रामनगर संदीप वर्मा को निर्देश दिये कि ओवललोडिंग, हाईस्पीड व गलत तरीके से नशे मंे वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार सचिवालय से लेकर ब्लाक स्तर के सभी कार्यालयों में एक कार्य संस्कृति के तहत कार्य को अंजाम दे रही है। साथ ही आम जनमानस के कार्य सुगमता से हांे तथा बिचैलियों के द्वारा कार्यप्रणाली को लगाम लगे तथा आमजनमानस के जनता के कार्य लम्बित न हो। सरकार की यही प्राथमिकता है कि आमजनता के कार्य बिना रुकावट व सरलता के साथ हों। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को एआरटीओ कार्यालय की सभी व्यवस्थायें सही पाई गई जिस पर उन्होंने संतुष्टि भी जताई।
निरीक्षण के दौरान उत्तराखण्ड मण्डी परिषद अध्यक्ष डा. अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट,सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, विकास शर्मा, वीरेन्द्र बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी समिति रामनगर राकेश नैनवाल, अमिता लोहनी के साथ ही सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा आदि उपस्थित थे।
कॉर्बेट पार्क को विकसित करने की आवश्यकता: धामी
रामनगर। कॉर्बेट पार्क रामनगर में समीक्षा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कॉर्बेट पार्क विश्व का प्रसिद्ध स्थान है। इस पार्क को विकसित करने के साथ ही विस्तार करने की आवश्यकता है इसके लिए समय-समय पर समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कॉर्बेट मंे पर्यटकों के लिए सुविधा के साथ ही प्रबन्धन देने की आवश्यकता है जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा वही इससे कॉर्बेट में कारोबार करने वाले कारोबारियों के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी मजबूत होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने सीमान्त क्षेत्र आदि कैलास, पार्वती कुण्ड, जागेश्वर धाम का भ्रमण किया उनकी अगुवाई में बाबा केदारनाथ धाम का चहुंमुखी विकास हुआ है। केदारधाम के विकसित होने से पर्यटकों की संख्या लगभग 50 लाख तक बढ गई है, अभी यात्रा का एक माह का समय शेष बचा है। साथ ही कुमाऊं के पौराणिक मन्दिरों को मानस खण्ड के अन्तर्गत मन्दिर माला मिशन में जुडने से कुमाऊं में पर्यटन कारोबार को एक नया मुकाम मिलेगा। उन्होंने कहा निश्चित रूप से यह तीर्थयात्रियों की ऐतिहासिक यात्रा है। उन्होंने कहा कि ऑलवेदर रोड बनने के साथ ही ऋषिकेष एम्स संचालित होने तथा प्रदेश में हवाई सेवाओं का संचालन सुगमता के साथ किया जा रहा है तथा केदारनाथ धाम व बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान के तहत कार्य हो रहे है हेमकुण्ड साहिब में रोपवे के कार्य तेजी से हो रहे है जिससे यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल रही है।