समीक्षा बैठक लेते डीएम बंसल

ग्रोथ सेन्टरों के जरिए स्थानीय उत्पादों को बाजार तक लाने की करें व्यवस्था: बंसल

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

जिलाधिकारी ने की जिले के ग्रोथ सेंटरों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
भीमताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार की देर सायं जनपद में संचालित ग्रोथ सेन्टरों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रोथ सेन्टरों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही लोगों की आर्थिक उन्नति के साथ ही उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्हांेने कहा कि जनपद में विभिन्न उत्पादों के लिए जो भी ग्रोथ सेन्टर संचालित कियेे जा रहे हैं उनमें स्थानीय लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। साथ ही स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को भी ग्रोथ सेन्टरों के जरिए उनके स्थानीय हस्तशिल्प, ऐपण, मसाला, शहद, मशरूम, ब्रेकरी, अचार, मुरब्बा, इकोफं्रैंडली बैग, हस्त निर्मित बर्तन निर्माण कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य योजनायें बनायें।
इसके अलावा जनसाधारण के बीच में दोतरफा संवाद स्थापित करते हुये लोगों को विशेषकर महिलाओं को जानकारी उपलब्ध करायें।
बंसल ने कहा कि आर्गेनिक उत्पादों की बडेे़ स्तर पर मांग है। ऐसे में आर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जनसामान्य को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सीमान्त तहसीलों के लिए मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना शुरू की है। सभी न्याय पंचायतों मंे कलस्टर आधारित एप्रोच पर ग्रोथ सेन्टर बनाये जा रहे हैं। जनपद में 11 ग्रोथ सेन्टर निर्धारित किये गये हैं।
मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी ने अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग द्वारा जो ग्रोथ संेटर संचालित किये जा रहे हैं उनका व्यक्तिगत तौर पर मूल्यांकन करें तथा समय-समय पर भ्रमण कर स्थानीय उद्यमियों की समस्याआंे का निराकरण करते हुये ग्रोथ सेन्टरों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बाजार तक लाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
बैठक में फ्रूट प्रोसेसिंग ग्रोथ सेन्टर रामगढ़, आर्गेनिक उत्पाद ग्रोथ सेन्टर कोटाबाग, एलईडी लाइट ग्रोथ सेन्टर बैलपड़ाव, सोविनियर ग्रोथ सेन्टर रामनगर, ब्रेकरी एग्री बिजनेस ग्रोथ सेन्टर भीमताल, मसाला ग्रोथ सेन्टर गरमपानी बेतालघाट, फ्रूट प्रोसेसिंग ग्रोथ सेन्टर मनरसा सुयालबाड़ी रामगढ, मसाला उत्पाद ग्रोथ सेन्टर अमेल बेतालघाट, ऐपण एवं इको फै्रंडली बैग निर्माण ग्रोथ सेन्टर हल्द्वानी तथा शहद प्रसंस्करण ग्रोथ सेन्टर कालाढूगी के कार्यो की समीक्षा की गई।
बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्या के अलावा गिरीश मिश्रा, केसी सती, डा. आरके रंजन, प्रबंधक सुनील कुमार पंत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *