प्रशिक्षणार्थियों को दिया उद्यमिता विकास का प्रमाण पत्र
हल्द्वानी। महिलाओं को एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। अब महिलाएं स्वयं एलईडी बल्ब तैयार करेंगी। शीशमहल स्थित प्रशिक्षण संस्थान बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आरसेटी की ओर से कोटबाग क्षेत्र की 28 महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने के उददेश्य से एलईडी बल्ब निर्माण के लिए उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया। छह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को एलईडी बल्ब निर्माण के अलावा सफल उद्यमी बनने, उद्यमिता विकास और बैंकिंग की आवश्यक जानकारी दी गई। बुधवार को समापन अवसर पर कोटाबाग के खंड विकास अधिकारी जीत राम आर्या, सहायक खंड विकास अधिकारी हरिशंकर पांडे और संस्थान के निदेशक जेपीएस राणा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए। साथ ही स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर करन रावत, नरेंद्र सिंह पिलख्वाल सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।