जांच के आदेश

बागेश्वर डीएम के खिलाफ जाँच के आदेश

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून बागेश्वर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कमिश्नर को सौंपी जाँच
देहरादून। बागेश्वर की जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल के खिलाफ जाँच बैठा दी गई है। कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत को जाँच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि वामपंथी संगठनों की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने जिलाधिकारी अनुराधा पाल के खिलाफ कुमाऊँ कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं।
वामपंथी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल 01 सितंबर 2023 को बागेश्वर गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी, बागेश्वर को वामपंथी पार्टियों को नियमानुसार प्रेस कांफ्रेंस की अनुमति देने को कहा गया, लेकिन जिलाधिकारी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की अनुमति देने में आनाकानी की गई।

प्रेस कांफ्रेंस की अनुमति देने के लिए यह भी लिखित में मांगा गया कि प्रेस कांफ्रेंस में क्या बोलेंगे। इसके खिलाफ माकपा के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी और भाकपा(माले) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेज कर बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *