खाल बेचने का कर रहा था इंतजार, बैग से दो खाल बरामद
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस को तेंदुओं को मारकर खाल बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार करने मेें सफलता मिली है। आरोपी तस्कर दो तेंदुओं को मारकर शिकारी बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया। वह खाल बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था, लेकिन पुलिस पहुंच गई और उस धर दबोचा। उसके बैग से तेंदुए की दो खाल बरामद हुईं।
पूछताछ में उसने अपना नाम नवीन चंद्र निवासी कपकोट जिला बागेश्वर बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने फंदा लगाकर तेंदुओं का शिकार किया था और पिछले डेढ़ माह से अपने पास खाल रखी थीं। उसका एक व्यक्ति से फोन पर संपर्क हुआ जिसने उससे खाल खरीदने के लिए कहा था। वह उस व्यक्ति को खाल बेचने के लिए ही करीब तीन दिन पहले हल्द्वानी आया था। पुलिस की पकड़ में न आए इसलिए वह किसी धर्मशाला या होटल में नहीं रूका, बल्कि बीमारी का बहाना बनाकर एक अस्पताल में भर्ती हो गया। उसने बताया कि गुलदार को मारने के बाद बहुत ही चोरी छुपे कपकोट में उनकी खालें निकालीं थीं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने घटना का खुलासा किया।