धारी। राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी नैनीताल के बच्चों के द्वारा माह के अंतिम शनिवार जिसे शिक्षा विभाग में प्रतिभा दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कौशल सिखते हुए क्रियाकलाप किए गए ।
यह भी पढ़ें :जिला अस्पताल चंपावत में अब मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, सीएम ने किया मशीन का लोकार्पण
कार्यक्रम संयोजक गौरी शंकर काण्डपाल ने बताया कि, विगत दिनों में विद्यालय के चार शिक्षकों के द्वारा कौशल कार्यक्रम में विकासखंड धारी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए प्रतिभा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत का शुभारंभ किया।माह के अंतिम शनिवार को प्रतिभा दिवस के रूप में मनाए जाने के शिक्षा विभाग के आदेश के क्रम में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों के साथ कौशलम कार्यक्रम पर विभिन्न क्रियाकलाप एवं सेंसटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत कक्षा 9 एवं 10 में दीपा जोशी के द्वारा कौशल्लम कार्यक्रम की अवधारणा बच्चों के कौशलम् के प्रति रुचियाँ, व्यवहार स्थानीय समस्याओं के प्रति समझ के प्रति अवगत कराया ।
यह भी पढ़ें: इस जिले के डीएम को मिला तीन माह का सेवा विस्तार
सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक हरिश्चंद्र पांडे तथा गौरी शंकर काण्डपाल के द्वारा स्थानीय रूप से उद्यमशील मानसिकता को विकसित करने एवं 21वीं सदी के कौशल को विकसित करने के लिए बच्चों के साथ विचार विमर्श किया तथा स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को करने और भविष्य की संभावनाओं के प्रति रूबरू भी करवाया ।
स्काउट मास्टर के रूप में गौरीशंकर कांडपाल के द्वारा स्काउट्स का एक दिवसीय कैंप का विद्यालय परिसर में आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को विगत दिनों में सिखाये हुए वीभिन्न कौशल का अभ्यास एवम नए गांठबंधन से अवगत करवाया ।
गांठबंधन के अंतर्गत डॉक्टर गांठ,जुलाहा गांठ, खींच खुलनी गांठ, खूंटा फांस, लोटा फांस* आदि सिखाई गई ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा के द्वारा बच्चों को जीवन में सफलता के गुरुमंत्र बताए तथा अपना लक्ष्य तय करने का आवाहन किया।