तेजपत्ता दिखाती महिला

चम्पावत में तेजपत्ते की खेती में किसान दिखा रहे रूझान

उत्तराखण्ड चम्पावत ताजा खबर देश/विदेश

भेषज इकाई ने लोहाघाट ब्लाक में दर्जनों किसानों को बांटे 2750 पौधे
चम्पावत। चत्पावत जिले में किसान औषधीय गुणों से भरपूर तेजपत्ते की खेती में रूचि दिखा रहे हैं। खान-पान और कई औषधियों में प्रयोग होने वाला तेजपत्ता भविष्य में किसानों की अच्छी कमाई का जरिया बन सकेगा।
औषधीय गुणों एवं सुगन्ध से लवरेज तेजपत्ते की खेती चम्पावत में शुरू हो गई है।
अपनी सुगंध, स्वाद और विशिष्ट गुणों के लिए पहचाने जाने वाला तेजपात अब जनपद के लोगों की आर्थिकी भी मजबूत करने के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध कराएगा। सरकार द्वारा ग्रामीणों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाये जाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके क्रम में भेषज विकास इकाई द्वारा एमबीएडीपी योजना अंतर्गत समय समय पर जनपद के ग्राम पंचायतों व तोकों में तेजपात के पौधों का वितरण किया जा रहा है।
भेषज इकाई द्वारा विकास खण्ड लोहाघाट के ग्राम मिटयानी में 2750 तेजपात पौधों का वितरण एवं रोपण किया गया। जिला भेषज समन्वयक कमलेन्द्र यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजपात के पौधों के रोपण से आने वाले समय में किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा उनकी आर्थिकी भी मजबूत होने के साथ साथ इससे अन्य को भी रोजगार उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *