हल्द्वानी। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े ग्राहकों को और बेहतर सुविधा देने के लिए बैंक की नथुवाखान शाखा में भी एटीएम स्थापित कर दिया गया है। सोमवार को एटीएम का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर नेगी ने कहा कि बैंक ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता को व पर्वतीय अंचल में एटीएम सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है। वर्तमान में बैंक अपनी 33 शाखाओं के माध्यम से जनपद में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर वैंक संचालक किरन नेगी, कुन्दन सिंह नेगी, दीवान सिंह नेगी, धर्मेन्द्र नेगी, देवेन्द्र सिंह नेगी, विक्रम सिंह नेगी, हर्ष सिंह नेगी, शाखा प्रबंधक व शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे।
