कच्चा और जंगल का रास्ता नाप हर्षिता ने दिखाई प्रतिभा, आई प्रथम
धारी/हल्द्वानी। संसाधनों की कमी के बीच भी कई लोग मुकाम पा लेते हैं। वे राह की हर बाधा को अपने जज्बे के बल पर पार कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ धारी ब्लाक के दूरस्थ गांव की छात्रा हर्षिता किमटडिया ने कर दिखाया है। जंगल से होकर जाने वाले कच्चे रास्ते से स्कूल की दूरी नाप कर हर्षिता ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय दुदुली में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संघर्षो के बीच पढ़ाई कर रही हर्षिता के इस सफलता से परिवार के साथ ही गांव के लोग भी काफी खुश हैं। हर्षिता का कहना है कि वे पढ़ाई के लिए हर तरह की बाधा से पार पाने का जज्बा रखती हैं और आगे भी इस तरह पढ़ाई करती रहेंगी। वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र टम्टा ने कहा कि हर्षिता की सफलता से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी पढ़ाई के लिए प्रेरित होंगे।