जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर को सभी फर्मों के स्टॉक सत्यापित करने के निर्देश
हल्द्वानी। सरकार के राजस्व आय में बढ़ोतरी और जीएसटी कर चोरी की सम्भावना के मददेनजर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की टाइल्स कारोबारियों पर नजर है। बीते दिनों कुमाऊं कमिश्नर के आदेश पर जीएसटी की टीम ने निरीक्षण रिपोर्ट तो पेश कर दी है। मगर अब कमिश्नर ने टाइल्स कारोबारियों के फर्म के साथ ही गोदाम के स्टाक की जाँच करने के भी आदेश दिए हैं।
बता दें कि विगत 04 अगस्त की शाम को आयुक्त ने रुद्रपुर में निरीक्षण किया था। निरीक्षण में पाया गया कि रुद्रपुर सिलिंग की जमीन पर कुछ टाइल्स कारोबारियांे के द्वारा अवैध कब्जा कर टाइल्स का कारोबार किया जा रहा था। आयुक्त के निर्देशों के बाद प्राधिकरण द्वारा अवैध कारोबार को हटा दिया गया है। इसके साथ ही सरकार के राजस्व आय में बढ़ोतरी और जीएसटी कर चोरी की सम्भावना को देखते हुये आयुक्त ने जीएसटी की टीम को निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने को कहा था।
इसी क्रम में जीएसटी अधिकारियों ने मण्डलायुक्त को बताया गया कि वर्तमान में कुमाऊं में 179 फर्म टाइल्स कारोबार में पंजीकृत है। आयुक्त ने सभी फर्मों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन कर पुनः रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
उन्होंने जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर ठाकुर रणवीर को निर्देश दिये कि सभी फर्मों के टाइल्स स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया जाए। इसके साथ ही फर्मो के गोदामों का भी निरीक्षण कर सत्यापन किया जाए। इससे सरकार को प्राप्त होने वाले कर की मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी कर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सभी फर्म अपने गोदामों को भी जीएसटी में पंजीकृत कराएं।