समारोह के दौरान अतिथि और महिलाएं

रन फाॅर फन रेस में प्रथम आकर नेहा अधिकारी ने जीता पांच हजार का नकद पुरस्कार

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

हल्द्वानी ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने विजेताओं को किया सम्मानित
हल्द्वानी। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से रन फाॅर फन रेस व महिला फुटबाल मैच का आयोजन कराया गया। रन फाॅर फन रेस नैनीताल रोड़ सौरभ होटल से प्रारम्भ होकर हल्द्वानी स्टेडियम में समाप्त हुई जिसमें लगभग 300 महिला प्रतिभागियों द्वार प्रतिभाग किया गया। रेस का शुभंारम्भ प्रातः 7ः10 बजे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
स्टेडियम में समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख हल्द्वानी रूपा देवी द्वारा रेस में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार वितरित किये गये। रन फाॅर फन रेस में नेहा अधिकारी प्रथम, आशा बिष्ट द्वितीय व नीलम लोधियाल तृतीय स्थान पर रही, जिन्हें क्रमशः 5000, 3000 व 2000 धनराशि नगद पुरस्कार दी गई। 10 प्रतिभागियों दीपा बिष्ट, दीप्ती जोशी, कनिष्का भट्ट, उमा पाण्डे, दिया भण्डारी, संध्या नेगी, प्रियंका बुडलाकोटी, चन्द्रा पाण्डे, भावना, प्रीति मनराल को सांत्वना पुरूस्कार एक-एक हजार साथ ही सबसे कम उम्र 08 साल की बच्ची माही व सबसे ज्यादा उम्र 55 साल की महिला प्रतिभागी मोहिता सिंह को विशेष सांत्वना पुरस्कार एक-एक हजार नगद पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों को महिला समूह द्वारा निर्मित आॅगर्निक होली रंग भी दिये गये। महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता में चार टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें विजेता टीम रामनगर को नगद 5000 व उपविजेता टीम हल्द्वानी को 3000 रुपये नगद पुरस्कार व मेडल दिये गये। प्रतिभागियों ने स्टेडियम में 08 मार्च की मानव श्रृखला भी बनाई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख रूपा देवी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस में सभी को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को बधाई व शुभंकामनाएं दी।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, सहायक खेल अधिकारी नमिता बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जीवन चन्द्र काण्डपाल सहित खेल विभाग के प्रशिक्षक एवं शिक्षा विभाग के पीटीआई आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभा पंत ने किया।

140820240458 1 रन फाॅर फन रेस में प्रथम आकर नेहा अधिकारी ने जीता पांच हजार का नकद पुरस्कार Independence 16 रन फाॅर फन रेस में प्रथम आकर नेहा अधिकारी ने जीता पांच हजार का नकद पुरस्कार Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *