IMG 20240915 WA0343 माँ के ड्रीम प्रोजेक्ट की बदहाली से गुस्से में विधायक बेटा, शासन प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

माँ के ड्रीम प्रोजेक्ट की बदहाली से गुस्से में विधायक बेटा, शासन प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने आज गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम और गोला पुल पर गोला नदी से हुवे भूकटाव का स्थानीय जनप्रतिनिधियों संग स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक सुमित हृदयेश ने मौके पर ही तहसीलदार हल्द्वानी, NHAI, सिंचाई विभाग सहित PWD के अधिकारियों से विस्तार से बात कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को बचाने हेतु तुरंत ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।

 

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि  खेल मंत्री जो कि नैनिताल जिले की प्रभारी मंत्री भी है उनका अभी तक आपदा प्रभावित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम और प्रमुख गोला पुल का निरीक्षण ना करना क्षेत्र और खेल के प्रति उनकी उदासीनता और कार्य प्रणाली को दर्शाती है इससे जनता में काफी निराशा है। जबकि इसी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम/कॉम्प्लेक्स मे राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित है।

बाइक पर सवार होकर निकले डीएम बंसल, ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा

अंतराष्ट्रीय खेल स्टेडियम/कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक सुमित हृदयेश को बताया कि गौला नदी से जो नुकसान स्टेडियम को हुआ है उसे रोका जा सकता था लेकिन शासन-प्रशासन की अकर्मण्यता के कारण स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश की सौगात के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।

विधायक सुमित हृदयेश ने खतरे की जद में आये गोला पुल को लेकर NHAI के अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जाहिर की और विगत वर्षों में गोला पुल को बचाने हेतु जो भी कार्य हुए उनकी उच्च स्तरीय जाँच करवाने की बात कही।

कुमाउंनी में बात कर बुजुर्ग महिलाओं की चेन छीन लेता था पूर्व फौजी, अब गया जेल

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने कहा कि गोला पुल पर आवाजाही बंद होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में जिन परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है उसका परिणाम निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा को देखने को मिलेगा। कांग्रेस विकास की देवी स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश के सपने के अंतराष्ट्रीय स्टेडियम और गोला पुल को बचाने के लिए स्थानीय जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेगी।

 

इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल गंगोला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, पूर्व दर्ज राज्य मंत्री राजेन्द्र खनवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोलापर हेमन्त बगडवाल, मोहन बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, प्रधान भास्कर भट्ट, प्रधान नीरज रैक्वाल, प्रधान हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान राम सिंह नगरकोटी, हरेंद्र क्वीरा, मलय बिष्ट, दीप पाठक, बहादुर बिष्ट, योगेश जोशी, संदीप जोशी, पवन ग्याल, कमलेश बेलवाल, अमित रावत, संदीप भैसोड़ा, इंदर बिष्ट, दीपू नेगी, आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *