15HLD2 कुमाउंनी में बात कर बुजुर्ग महिलाओं की चेन छीन लेता था पूर्व फौजी, अब गया जेल

कुमाउंनी में बात कर बुजुर्ग महिलाओं की चेन छीन लेता था पूर्व फौजी, अब गया जेल

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीते दिनों बुजुर्ग महिलाओं की चेन छीनने की घटनाओं का पर्दाफाश हो गया है। शातिर चोर कोई और नहीं बल्कि पूर्व सैनिक निकला। शेयर मार्केट में घाटा होने के बाद उसने चोरी की ऐसी राह पकड़ी की दो महीने से कम समय में ही उसे जेल की हवा खानी पड़ी। महिलाओं का ध्यान भटकाने के लिए वह उनसे कुमाउंनी में बात कर सोने की चेन छीन लेता था। इस चेन छीनने की घटना के दौरान आरोपी मास्क और बिग पहना था ताकि पहचान में न आ सके, लेकिन हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सका।

बाइक पर सवार होकर निकले डीएम बंसल, ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा

मुखानी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक महिलाओं के साथ दो चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो गयी। मुखानी के दयाल विहार और प्रगति विहार भगवानपुर में एक स्कूटी सवार ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिलाओं से चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने इलाके के आसपास के 800 सीसीटीवी कमरे खंगाल डाले।

 

रविवार को लामाचौड़ चौकी के पास वसुंधरा विहार जाने वाले मार्ग पर कालाढूंगी रोड पर एक काले रंग की स्कूटी एक्टिवा के संग भूपेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी भवानी दवानी, मुनस्यारी पिथौरागढ़ हाल निवासी तल्ली बमौरी, अमरावती कालोनी हल्द्वानी को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। उक्त स्कूटी के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर उसने बताया कि यह स्कूटी उसने भट्ट कालोनी नवाबी रोड से चुराई थी। स्कूटी की डिग्गी देखने पर उसमें एक नम्बर प्लेट यूके 04 टी 8497 बरामद हुई। तलाशी लेने पर पकड़े व्यक्ति के बैग से दो सोने की चेन बरामद हुई जो उसने तीन अगस्त और 28 अगस्त को मुखानी क्षेत्रान्तर्गत दयाल विहार व प्रगति विहार भगवानपुर से लूटी थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान घटना के दिन पहने हुए कपड़े भी बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया वर्ष 2022 में वह आर्मी से रिटायर हुआ है। रिटायरमेंट में 28 लाख रुपए मिले थे जिसे शेयर मार्केट में लगाया लेकिन पैसा डूब गया। फिर अपनी पत्नी के जेवर बैंक में गिरवी रखे जो पैसे मिले उसे भी शेयर मार्केट में लगा दिया। लेकिन उसे शेयर मार्केट में लगातार नुकसान होने के कारण माली हालत खराब होती चली गयी। इस बीच पत्नी और बच्चे छोडक़र पिथौरागढ़ चले गए। इसके बाद वह चोरी व चेन लूटने की घटना को अंजाम देने लग गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी, एसआई बलवंत कम्बोज, एसआई हरजीत सिंह, एसआई रजनी आर्या, कांस्टेबल बलवंत सिंह, रविंद्र खाती, सीसीटीवी एक्सपर्ट इसरार, धीरज सुगड़ा शामिल रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *