हस्तशिल्पियों को मिल रहा प्रोत्साहन, 26 जून तक होगा आयोजन
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। जिला उद्योग केन्द्र परिसर, हल्द्वानी में दस दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 26 जून तक चलने वाली इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी में महिलाओं और युवतियों द्वारा तैयार ऐपण उत्पाद प्रमुखता से रखे गए हैं। फिलहाल प्रदर्शनी अच्छी चल रही है। एक ऐपण पेंटिंग 51 सौ की अच्छी कीमत में भी बिक चुकी है। अन्य ऐपण उत्पाद भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि एकीकृत हस्तशिल्प विकास एवं प्रोत्साहन योजना (आईडीपीएच) के अन्तर्गत विभाग परिसर में ऐपण उत्पाद आधारित प्रदर्शनी 16 जून से 26 जून तक आयोजित कराई जा रही है। इसका उददेश्य जिले की महिलाओं और युवतियों की ओर से तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देना है, जिससे कि इन स्वरोजगारी महिलाओं को आर्थिक प्रोत्साहन तो मिल ही सके, साथ ही उनकी कला भी अधिक लोगों तक पहुंच सके।
महाप्रबंधक विपिन कुमार ने जिले के उद्यमियों से भी आग्रह किया है वे प्रदर्शनी स्थल आकर ऐपण उत्पादों की खरीद कर स्वरोजगारी महिलाओं के उत्साहवर्धन में भागीदार बनें। उन्होंने बताया कि कोविड नियमो का भी पालन प्रदर्शनी स्थल में कराया जा रहा है। कहा कि फिलहाल प्रदर्शनी अच्छी चल रही है। एक ऐपण पेंटिंग 51 सौ की अच्छी कीमत में भी बिक चुकी है। प्रदर्शनी से होने वाली आय को स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों व स्वरोजगारियों के प्रोत्साहन में खर्च किया जाएगा।