आरसेटी निदेशक जेपीएस राणा ने दिए प्रमाण पत्र
हल्द्वानी। कोरोनाकाल के बाद बेरोजगार हुए युवा स्वरोजगार की राह अपना रहे हैं। शीशमहल काठगोदाम स्थित बड़ौदा विकास संस्थान (आरसेटी) बेरोजगारों को विभिन्न उद्यमों का प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बी बनने के लिए प्रेरित कर रहा है।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक जेपीएस राणा ने बताया कि जिलेभर के 14 बेरोजगारों को पोल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। इन प्रशिक्षणार्थियों में कुछ युवा प्रवासी भी थे, जो बीते साल के लाकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गए थे। निदेशक राणा ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मुर्गी पालन से बेहतर आय प्राप्त करने के बारे में विशेषज्ञों ने जानकारी दी। साथ ही सफल उद्यमी से वार्ता कराकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिंग सम्बंधी जानकारी भी दी गई। ताकि युवा बचत कर अपने व्यवसाय को और बढ़ा सकें।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस मौके पर वित्तीय परामर्शदाता ललित प्रसाद, संकाय सदस्य नरेन्द्र्र सिंह पिलख्वाल, डीएस रावत आदि मौजूद थे।