नैनीताल में अवैध पार्किंग सील
नैनीताल। सूखाताल में लम्बे समय से चल रही अवैध पार्किंग को सील कर दिया गया है। अवैध पार्किग की वजह से यातायात को बाधित हो ही रहा था। साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा था। शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर अवैध पार्किंग को सील कर दिया गया है।
सरकार को हो रहा था राजस्व का नुकसान
जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि कुंवर एमए खान देवदार लौंज सूखाताल द्वारा पेट्रोल पम्प के नजदीक खाली पड़ी भूमि पर पार्किंग कर वसूली की जा रही थी। इससे जहां सरकार को राजस्व की हानि हो रही थी, वहीं अनावश्यक तौर पर यातायात बाधित हो रहा था। इस सम्बन्ध में आयुक्त कुमाऊॅ को शिकायत भी सौंपी गयी थी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया था कि वे खाली पड़ी भूमि के अभिलेख प्रस्तुत करें जिसपर पार्किंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित द्वारा भूमि स्वामित्व सम्बन्धी अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए पार्किंग को सील कर दिया गया है।

