हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने निर्देशों क्रम में नगर निगम की टीम नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने में जुटी हुई है। बीती छह अगस्त से शुरू नगर निगम और ईईएसएल की टीम का नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खराब स्ट्रीट लाइटों को सुधारने का अभियान जारी है।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि 15 दिन के भीतर सभी खराब स्ट्रीट लाइटों को रिपेयर और सर्वे करने के निर्देश डीएम ने दिए थे। बताया कि नगर निगम के सर्वे में लगभग 32000 स्ट्रीट लाइट में 4300 स्ट्रीट लाइट खराब पाई गई हैं। बरसात में स्ट्रीट लाइट ऑन में ज्यादा खराबी आती है क्योंकि बारिश के कारण तार में कभी कार्बन आ जाता है। वहीं, आंधी में तार टूट जाते हैं कई बार वोल्टेज फ्लकचुएट होने के कारण भी लाइट फुंक जाती है। बताया कि अभियान के तहत हल्द्वानी नगर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को अभियान के तहत करीब 46 खराब स्ट्रीट लाइटों को चिन्हित किया गया और 38 से अधिक स्ट्रीट लाइटों की समस्याओं को दुरुस्त किया गया। बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।