भीमताल । उच्च शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रसंघ चुनाव करानी चाहती है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्र रिव्यू पर न्यायालय गए हुए हैं। न्यायालय का जैसा आदेश होगा सरकार वैसा करेगी। मंत्री ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की लापरवाही से इस बार 30 सितंबर तक छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाया है इसके लिए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोटिस भेजे गए हैं। मंत्री ने यह बात बृहस्पतिवार को भीमताल के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। मंत्री ने बृहस्पतिवार को नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जनपद के 200 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति से अब प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की समस्या नहीं होगी। मंत्री ने शिक्षकों से जल्द विद्यालयों में तैनाती लेने को कहा। साथ ही कहा इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति के साथ महाविद्यालयों में भी प्रवक्ताओं की नियुक्ति चल रही है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों के भवन का निर्माण कार्य भी चल रहा है। शिक्षकों की नियुक्ति से बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है जल्द प्रदेश को नए डॉक्टर दिए जाएंगे
उन्होंने सीएमओ को भीमताल सीएचसी में तीन दिन अल्ट्रासाउंड की सेवा के साथ एबुलेंस की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि ओखलकांडा के पीएचसी में बंद टेलीमेडिसिन सेवा को सुचारु किया जाएगा। इस दौरान डायट प्राचार्य ललित तिवारी, मंडी समिति अध्यक्ष अनिल डब्बू, मंडल अध्यक्ष कमला आर्या, मनोज साह, योगेश तिवारी, भावना मेहरा, ध्रुव रौतेला, दिनेश सांगुड़ी, पंकज जोशी, प्रदीप पाठक, कमलेश रावत आदि मौजूद रहे।