मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत किया जा रहा बूथ कैम्पों का आयोजन
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 13 व 14 नवम्बर, 2021 को स्पेशल बूथ कैम्पों के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक बूथ पर, बूथ लेवल अधिकारी बी0एल0ओ0 भी मौजूद रहेंगे। जनपद स्वीप नोडल डा0 संदीप तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया गया कि, लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी का मत महत्वपूर्ण है। तथा उनके द्वारा सभी भावी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि, वे अपने-अपने नजदीकी बूथ कैम्प के बी0एल0ओ0 से मिल कर, अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते हैं। अथवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किसी भी भारतीय नागरिक को अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए फॉर्म-6 एवं जो भारतीय विदेश में रहते हैं, परन्तु उन्होंने वहां की नागरिकता हासिल नहीं की है, वे फार्म-6। भरकर, बी0एल0ओ0 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते हैं।
वहीं, जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी के विपिन कुमार महाप्रबन्धक/कॉर्डीनेटर स्वीप द्वारा बताया गया कि स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जनपद स्तर पर विभिन्न कैम्पों के माध्यम से किया जा रहा है, ताकि कोई मतदाता छूटने न पाये । उन्होने बताया कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार का संशोधन करने (नाम, पता, आयु आदि) व मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर दोबारा बनाने के लिए फॉर्म-8 तथा एक ही विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत यदि मकान बदला गया है तो, उसमें संशोधन के लिए फॉर्म-8। भरकर अपने नजदीकी बी0एल0ओ0 को देकर अपना संशोधन करा सकते हैं, तथा नामावली से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।