योजनाओं का लोकार्पण करते सीएम धामी

सीएम धामी ने किया 68 करोड़ की 20 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर

किसानों की सहुलियत को सितारगंज चीनी मिल को भी किया जाएगा शुरू
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
सितारगंज। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टैगोर नगर पहुंचकर 6868.68 लाख रुपये की कुल 20 योजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया। जिसमें 2998.31 लाख की तीन योजनाओं का लोकार्पण व 3870.37 लाख की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर धामी ने थारू भाइयों के लिए थारू विकास भवन अल्पसंख्यक भाइयों के लिए अल्पसंख्यक भवन पर्वतीय भाइयों के लिए पर्वतीय विकास भवन अनुसूचित भाइयों के लिए बाबासाहेब अंबेडकर भवन बनाए जाने की घोषणा की।
धामी ने 18 लाख की लागत से निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज बिजटी में दो कक्षा कक्ष का निर्माण, 490 लाख की लागत से कालाढूंगी-चोरगलिया-सितरगंज-बिजटी राज्य मार्ग सांख्य 41 (सिडकुल-सितरगंज प्रभाग) का सुधारीकरण कार्य, 2490.31 लाख की लागत से निर्मित विधानसभा क्षेत्र सितरगंज में एनएच 74 के किमी 239 सिरसा मोड़ से शक्तिफार्म तक पहुँच मार्ग निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
धामी ने 67 लाख धनराशि के राजकीय इंटर कॉलेज रुदपुर-सितरगंज में दो कक्षा कक्ष व 3 प्रयोगशाला कक्ष, 178.23 की लागत से पिपलिया ग्राम, समूह पेयजल योजना, 105.05 लाख की लागत से मोहम्मद मोहम्मद गंज पेयजल योजना, 446.22 लाख की लागत से निर्मल नगर ग्राम समूह पेयजल योजना, 447.72 लाख की लागत से गोविंद नगर ग्राम समूह पेयजल योजना, 57.83 लाख की लागत से सितारगंज के ग्राम बैकुंठपुर में पड़ागांव मार्ग से दिनकर की चक्की तक मार्ग का नव निर्माण कार्य, 71.91 लाख की धनराशि से सितारगंज के ग्राम गडरिया बाग मैं रेलवे क्रॉसिंग से नूरपुर पीको तक मार्ग का निर्माण कार्य, 114.77 लाख की लागत से विधानसभा क्षेत्र सितारगंज में बीजटी मार्ग से होते हुए ग्राम करघटा में कलासेन के घर एवं रसोईयापुर मार्ग से बिजटी लिंक मार्ग का नव निर्माण कार्य, 100 लाख की लागत से विधानसभा सितारगंज के अंतर्गत ग्राम गोविंद नगर में पड़गांव चैराहे से जंगल की ओर मार्ग एवं एवं सुधांशु सरकार के घर से परिमल बैरागी के घर तक मार्ग तथा रंजीत नगर से सूखी नदी के बंध तक मार्ग का निर्माण कार्य, 35 लाख की लागत से शक्तिफार्म में सुभाष चैक से देव नगर तक मार्ग का निर्माण, 33 लाख से गड़रियाबा सैयद बाबा की मजार तक मार्ग का पीसी द्वारा सुधारीकरण कार्य, 140 लाख की लागत से ग्राम अजीतपुर के सम्पर्क मार्ग में पल एंव 250 मीटर रॉड का निर्माण कार्य (15 मीटर स्पान), 407.53 लाख की लागत से तहसील सितरगंज हेतु अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य, 492.03 लाख की लागत से विकास खण्ड सितारगंज में राजकीय महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्षों एंव मिनि ऑडोटोरियम के भवन का निर्माण कार्य, 500 लाख की लागत के समुदायिक स्वास्थय केन्द्र सितारगंज के चिकित्सालय भवन का पुनःनिर्माण कार्य, 482.51 लाख के खामियां नम्बर 04 ग्राम समूह पेयजल योजना का निर्माण कार्य, 191.57 लाख से गडरियाबाग पेयजल योजना का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

उत्तराखंड का होगा तीसरा दशक: धामी
धामी ने कहा कि तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा उन्होंने कहा कि जब राज्य अपनी सिल्वर जुबली मना रहा होगा तब राज्य देश का श्रेष्ठ आदर्श राज्य होगा उन्होंने कहा कि उस समय पर राज्य सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट पर होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को उत्कृष्ट एवं आदर्श राज्य बनाने हेतु सभी को मिलकर कार्य करना होगा। धामी ने कहा कि राज्य के के विकास हेतु 18-20 घंटे13 दिन लगातार किए जा रहे हैं।
धामी ने कहा कि वर्ष 2017 से राज्य सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से ही 17375 नोकरियाँ दी है। उन्होंने कहा कि नौकरियों का हिसाब मांगने वाले नेताओं को अपने वचनानुसार राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। उन्होने कहा कि अनवरत विकास तिवारी जी से सीखा है। उन्होने कहा कि विकास कभी रूकना नही चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य में एनडी तिवारी का कुछ लोगों ने सम्मान नही किया बल्कि कमरा बन्द कर देते थे। परन्तु हमारी सरकार ने उनके जन्मदिवस पर पन्तनगर सिडकुल का नाम उनके नाम पर करते हुए सम्मान दिया है। उन्होने कहा कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात को ध्याने में रखते हुए सितारगंज चीनी मिल को भी शुरू किया जा रहा है।
इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, केबीनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, सुबोध उनियाल, पूर्व सीएम विजय बहुगणा, विधायक सौरभ बहुगुणा ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला, शिवकुमार मिततल, सरदार लक्खा सिंह, खतीब अहमद, इकबाल सिंह, गुरजीत सिंह, कमल जिन्दल, गोपाल बोरा, विजय सलूजा, दयानन्द तिवारी, रवि रस्तोगी, आदेश ठाकुर, अमरजीत कटवाल, डीआईजी निलेश आन्नद भरणे, एसएसपी दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाईबी यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *