कहा, सम्मेलन में उनका आना सौभाग्य की बात
देहरादून/लखनऊ। बुधवार देर सायं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे। लखनऊ विश्वविद्यालय के एल्यूमिनी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर स्थित मालवीय सभागार में मुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया। एल्युमिनी की निदेशक निशी पांडेय ने मुख्यमंत्री धामी को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि लविवि के मालवीय सभागार में सम्मेलन कार्यक्रम में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यहां आकर गुरुजनों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि वे साथियों द्वारा मिले स्नेह तथा स्वागत से अभिभूत हैं।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि यह विशेष अवसर है जब हम अपने बीच के सहयोगी का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री धामी ने एक आदर्श स्थापित किया कि संघर्ष, संस्कार और सहनशीलता से कैसे इस ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है।