बैठक लेतीं डीएम

जल जीवन मिशन के काम में मनमर्जी से काम करने वाले ठेकेदार पर लगेगी पेनल्टी

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

जनता से प्राप्त हो रही शिकायतों का डीएम ने संज्ञान लेकर अफसरों को दिए निर्देश
हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना ने जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आमतौर पर प्रतिदिन जनता से शिकायत प्राप्त हो रही है कि क्षेत्र में जल जीवन मिशन का कार्य रहे ठेकेदार सड़क के किनारे पर कच्ची जमीन होने के बावजूद सड़कों को बीच से खोदकर पेयजल लाइन बिछाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही समय से सड़क को रिस्टोर भी नहीं किया जाता जिससे आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जल निगम व जल संस्थान को सख्त निर्देश दिये कि जहाँ पर कच्ची सड़क उपलब्ध है वहाँ हर हाल में सड़कों के किनारे की कच्ची भूमि को खोदकर ही पेयजल लाइन बिछाई जाए व तत्काल सड़कों को रिस्टोर किया जाए। ठेकेदार द्वारा कच्ची भूमि होने के बाद भी जानबूझकर पक्की सड़क को बीच से खोदा जाता है तो सम्बन्धित ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई जाए। इस प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायगी।

बैठक में अधीक्षण अभियंता जल जीवन मिशन विशाल सक्सेना ने बताया कि जनपद में लगभग 934 करोड़ धनराशि की लागत से कुल 989 योजनाओं पर कार्य होना है। 934 करोड़ में से आज तक 341 करोड़ की वित्तीय प्रगति कर ली गई है। फेज टू की 520 योजनाओं में से 429 कार्य प्रगति पर है व 68 योजनाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अजय सिंह, ईई जल संस्थान रवि शंकर लोशाली, पल्लवी, जिलापंचायत राज अधिकारी सुरेश बैनी सहित अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद थे।

140820240458 1 जल जीवन मिशन के काम में मनमर्जी से काम करने वाले ठेकेदार पर लगेगी पेनल्टी Independence 16 जल जीवन मिशन के काम में मनमर्जी से काम करने वाले ठेकेदार पर लगेगी पेनल्टी Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *