ghoda librery कोटाबाग में आयोजित होगा घोड़ा लाइब्रेरी महोत्सव, मोदी ने की थी लाइब्रेरी की तारीफ

कोटाबाग में आयोजित होगा घोड़ा लाइब्रेरी महोत्सव, मोदी ने की थी लाइब्रेरी की तारीफ

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

कोटाबाग (नैनीताल)। जिले की प्रसिद्ध घोड़ा लाइब्रेरी एक और नूतन आयाम विकसित करने जा रही है। संकल्प यूथ फाउंडेशन की ओर से आठ जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक कोटाबाग, नैनीताल में घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पच्छयाण महोत्सव आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को कोटाबाग के एक निजी बैंक्वेट हॉल में कमेटी की बैठक के बाद फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं घोड़ा लाइब्रेरी के संस्थापक शुभम बधानी ने बताया कि यह महोत्सव उत्तराखंड की लोक संस्कृति, पुस्तक और प्रकृति का अनोखा संगम होगा। साथ ही कई प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्री रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। जल्द ही महोत्सव को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। वहां संस्था के सचिव चंद्रप्रकाश सनवाल, उपाध्यक्ष हेमंत सिंह कपकोटी, शिवम पांडेय, दीपक बधानी, रजत बधानी, नवीन पांडे, हिमांशु जोशी, जितेंद्र अधिकारी, सुदर्शन कपकोटी, गौरव गुणवंत आदि थे।

कालाढूंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 105 वें मन की बात में कोटाबाग की घोड़ा लाइब्रेरी और उसके संस्थापक शुभम बधानी की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि यह सेवा बच्चों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह जानकर खुशी हो रही है कि इस पुस्तकालय के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि दूरदराज के गांवों के बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के अलावा कविताएं, कहानियां और नैतिक शिक्षा की पुस्तकें पढ़ने का अवसर मिले।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *