सम्मानित करते डीएम बंसल साथ में एसएसपी व सीडीओ

फ्रन्टलाइन वाॅरियर्स ने किया अच्छा काम तो डीएम के हाथों पाया सम्मान

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

सादे समारोह में कार्मिकों का किया गया उत्साहवर्धन
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सर्किट हाउस में आयोजित एक सादे समारोह में कोविड-19 महामारी दौर में निष्ठा, लगन व पूरी संजीदगी से कार्य करने वाले 41 फ्रन्टलाईन वाॅरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस प्रथम चरण के सम्मान समारोह में कोविड-19 संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार चिकित्सक, चार पर्यावरण मित्र, पाॅच पुलिस कर्मी, छह सेक्टर मजिस्ट्रेट, 8 बीआरटी कर्मी, 14 सीआरटी कर्मियों को जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने सम्मानित किया।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी बंसल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित होने वाले सभी वाॅरियर्स को बधायी देते हुए उनके कार्यों की सराहना करते हुए इसी शिद्दत व लगन से आगे भी कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि जनपद में तैनात सभी सीआरटी, बीआरटी, चिकित्सक, सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, पर्यावरण मित्र, पुलिस व अन्य कार्यों में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से अच्छा कार्य कर रहे हैं व आगे भी करते रहेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भागीरथी जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को समन्वय बनाते हुए कार्यों के सम्पादन कर इस महामारी से आसानी से निपटा जा सकता है।
सम्मानित होने वालों में चिकित्सक डाॅ.रेनु सौठा, डाॅ.हरीश पाण्डे, डाॅ.शैफाली देउपा, डाॅ. अमित मर्तोलिया, पर्यावरण मित्र, संजय, अजय, तुलाराम, अरूण, पुलिस कर्मिक में जितेन्द्र सिंह, प्रताप नगरकोटी, ओम प्रकाश, महेश चन्द्र, प्रभात, सेक्टर मजिस्ट्रेट मिताली कपिल, विजय सिंह राणा, अशोक कुमार टम्टा, सुनील गैरोला, मनोज कुमार पाण्डे, विनोद कुमार, सीआरटी सदस्य गिरीश भट्ट, भाषित पाण्डे, तुलसी बोरा, कुसुम लता टोलिया, जानकी उपाध्याय, सुशीला ग्वाल, पार्वती कोरंगा, दुर्गा परिहार, वसुधा गुंज्याल, नीता दीक्षित, सुनील कुमार गौतम, अंजू रावत, हरिशंकर मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह राणा व बीआरटी सदस्य जीवन्ती पाण्डे संजू तिवारी, रिंकू बोरा, हेमचन्द्र आर्य, संतोष कुमार, चारूचन्द्र पन्तोला, केपी मेहता, जीवन सिंह गड़िया शामिल थे।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, ऋचा सिंह, सीओ शान्तनु पराशर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी, मख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी डाॅ.निर्मला जोशी आदि मौजूद थे।

140820240458 1 फ्रन्टलाइन वाॅरियर्स ने किया अच्छा काम तो डीएम के हाथों पाया सम्मान Independence 16 फ्रन्टलाइन वाॅरियर्स ने किया अच्छा काम तो डीएम के हाथों पाया सम्मान Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *