पुस्तक का विमोचन करते सांसद अजय भटट

गाँवों में आर्थिकी का आधार बन रहे होम स्टे, पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा: अजय

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

गृह प्रवास पर्यटन एवं भारतीय हिमालय क्षेत्र में सतत विकास विषय पर संगोष्ठी में वक्ताओं ने रखे विचार
नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार नैनीताल कुमाऊं विवि के वाणिज्य विभाग की ओर से गृह प्रवास पर्यटन एवं भारतीय हिमालय क्षेत्र में सतत विकास: संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के मंगलवार को समापन पर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रतिभाग करते हुए विवि के देवदार हॉल स्थित स्वामी विवेकानंद भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक सरिता आर्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया।
भट्ट ने कहा आज कई राज्य मे होमस्टे लोंगों की आथिर्की का मुख्य आधार बन चुका है उत्तराखण्ड मे बडे पैमाने पर होम स्टे के लिए लोगों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक बेहतरीन सुविधा दी जा रही है जिसे हमारे नवयुवकों को अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिल रहा है।
भट्ट ने कहा पर्यटन के क्षेत्र में होमस्टेट बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार प्रदान कर रही है जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कहा पर्यटन देश की पूरी अर्थव्यवस्था को बदल सकती है।
भट्ट ने कहा हमारी सरकार ने कोविड काल में भी जो बाहर से आने वाले यात्री थे लगभग 5 लाख लोगों को फ्री वीजा में अपने देश में बुलाया है तथा आज जहां कोविड का दौर खत्म हो गया है तो इस समय सरकार द्वारा जितने भी असेंबली है वहां पर भी नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं जो इंटरनेशनल लेवल पर वास्तविक चित्रों का चित्रण करते हुए मजबूती के साथ पर्यटकों को भारत में आने के लिए आकर्षित करेगा।
केंद्रीय रक्षा एवं राज्य पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वाणिज्य विभाग ने प्रदेश में बेहतर पर्यटन की योजना को लेकर पहल की है। उन्होंने कहा कि सेमीनार के माध्यम से सामने आए तथ्यों की रिपोर्ट तैयार कर सरकार के समक्ष पेश की जाएगी। जिससे बेहतर पर्यटन की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा।
इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति दीवान सिंह रावत, पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न स्थानों से पहुंचे आदि विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार रखे।
कार्यक्रम संयोजक वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने दो दिवसीय संगोष्ठी के सफल आयोजन पर विभागीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं के साथ ही चुनौतियों को भी ध्यान में रखकर आगे बढ़ने की आवश्यक्ता है। साथ ही हिमालयी रीजन के संरक्षण की नितांत आवश्यक्ता है।
इस मौके पर ,डीसीबी परिसर निदेशक प्रो. नीति बोरा शर्मा, प्रो. सावित्री कैड़ा, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. अमित जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. जीआर तिवारी, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. जीवन उपाध्याय, अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. विनोद जोशी, रीतिशा, आस्था, सुबिया, प्रीति, पंकज भट्ट आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा जोशी पालीवाल एवं रितिशा शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *