महिलाओें को स्वरोजगार का महत्व बताया
हल्द्वानी। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सहयोग से निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी रामनगर ब्लॉक के पवलगढ़ मे 50 महिलाओं को इको फ्रेंडली जूट लैपटॉप बैग बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण देगी। एक माह का प्रशिक्षण अक्टूबर से शुरू होगा।
ईडीआईआई के परियोजना समन्वयक बालकृष्ण जोशी ने प्रशिक्षण से पूर्व महिलाओं को जागरूक किया व प्रशिक्षण की रूपरेखा बताई। संस्था की कोऑर्डिनेटर हेमा बिष्ट ने महिलाओं को प्रशिक्षण लेकर रोजगार के लिए प्रेरित किया औरं महिलाओं को रोजगार का महत्व बताया। इस दौरान गीता देवी,काजल मीना आदि महिलाएं मौजूद रही।