कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने सीएम धामी का जताया आभार
नैनीताल। उत्तराखंड शासन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता हल्द्वानी निवासी अनिल कपूर डब्बू को उत्तराखंड मंडी परिषद एवं विपणन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। अनिल डब्बू को दायित्व मिलने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने हर्ष जताकर डब्बू को बधाई दी है।
कूटा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को राज्य मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया। डा. अनिल कपूर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डीएसबी परिसर और उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्य मंत्री रह चुके हैं।
कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी, डा. विजय कुमार, डॉ० नीलू लोधियाल डा. दीपक कुमार, डा. संतोष कुमार, डा. दीपाक्षी जोशी, डा. दीपिका गोस्वामी, डा. पैनी जोशी, डा. अनिल बिष्ट, डा. सीमा चैहान, डा. उमंग सैनी, डा.दीपिका पंत, डा. रितेश साह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।