हल्द्वानी। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान और निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलमेन्ट सोसायटी के तत्वावधान में रानीबाग में चार साप्ताहिक जूट पर आधारित प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को जूट से बनने वाले उत्पाद बनाने की जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ ग्राम प्रधान कलावती थापा ने किया और आयोजन की सराहना की। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी समन्वयक बालकृष्ण जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के पूर्व महाप्रबंधक योगेश पांडे ने स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। निर्मला संस्था के निदेशक संजीव भटनागर ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण लेेने को कहा। प्रशिक्षण में 80 महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं।
इस मौके पर उप प्रधान पवन शाह, पूर्व बीटीसी मेंबर महेश भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम गोस्वामी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय शाह, केनरा बैंक ब्रांच मैनेजर हिमांशु पवार, सीआरपी रीना बिष्ट, बीटीसी मेंबर मनीष गौनी, निर्मला संस्था से हेमा बिष्ट, दुष्यंत सिंह, प्रिया श्रीवास्तव, संगीताआदि मौजूद थे।