IMG 20240722 WA0346 स्वीप टीम के समस्त सदस्य और निर्वाचन कार्य में सहयोग करने वाले कार्मिक सम्मानित 

स्वीप टीम के समस्त सदस्य और निर्वाचन कार्य में सहयोग करने वाले कार्मिक सम्मानित 

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी
खबर शेयर करें

भीमताल।

जिला निर्वाचन की स्वीप टीम के समस्त सदस्यों एवं निर्वाचन कार्य में सहयोग करने वाले अन्य विभाग के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे के नेतृत्व में स्वीप टीम नैनीताल के जिला स्तरीय सदस्यों एवं ब्लॉक स्तरीय सदस्यों की अतिरिक्त ईएलसी चुनाव पाठशाला के कैंपस कोऑर्डिनेटर सहित, जिला समाज कल्याण, जिला उद्योग केंद्र , लीड बैंक, रीप टीम, एनआरएलएम खंड विकास कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का निर्वाचन कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

 

शिक्षा विभाग के शिक्षकों, कार्मिकों के द्वारा अभूतपूर्व सहयोग प्रदान करने हेतु नेतृत्वकर्ता सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी सहित समस्त स्वीप टीम नैनीताल के सदस्य शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षकों में अपार क्षमताएं हैं। इनका भविष्य में भी अन्य विभागों के साथ समन्वय करने हेतु यथोचित सहयोग लिया जाएगा।

इनका हुआ सम्मान

आज के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में जिला स्तरीय स्वीप टीम के सदस्य गौरीशंकर काण्डपाल , ललित मोहन पांडे, राकेश लाल वर्मा, सहित गोविंद मर्तोलिया, ईश्वर सिंह बिष्ट ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रूप में दायित्व का निर्माण करने वाली टीम में पूजा नेगी, प्रदीप सनवाल, मीनाक्षी कीर्ति, रश्मि पाण्डे,दीपा रैक्वाल, राजेश पांडे, इंदर आर्य,मोनिका चौधरी,सुरेश भट्ट, चंदन सिंह रावत आदि शामिल रहे।

अन्य विभाग से जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, जिला उद्योग केंद्र की जनरल मैनेजर पल्लवी गुप्ता, रीप टीम की सदस्य के रूप में शिवानी पांडे, सपना बिष्ट,चारु बिष्ट एनआरएलएम की शकुंतला नेगी के अतिरिक्त विभिन्न विकासखंड से आए हुए खंड विकास अधिकारियों,नगर निगम हल्द्वानी कि दीपा डसीला,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल को भी मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल के द्वारा सम्मानित किया गया।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *