बीते दिनों हुए सड़क हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी/ओखलकांडा। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने छीड़ाखान-मीड़ार मार्ग की बदहाली के खिलाफ आक्रोश जताते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इसमें मीड़ार, पदमपुर, डूंगरी, सुवाकोट, पोखरी, डालकन्या आदि के ग्रामीण शामिल हुए।
ग्राम अधोड़ा में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि बीते दिनों छीड़ाखान मोटर मार्ग में 10 लोग कि अकाल मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई थी, इसके जिम्मेदार जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय विधायक, ब्लॉक प्रमुख, सांसद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि इस दुर्घटना में जिन दो लोगों ने रास्ते में दम तोड़ा अगर उन्हें नजदीक में ही बेहतर उपचार मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी। लेकिन क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल हैं इससे आए दिन ग्रामीण जान गवां रहे हैं।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि अधौड़ा मोटर मार्ग की खस्ताहाल को लेकर पिछले तीन चार सालों से जनता को जनप्रतिनिधि गुमराह करते आ रहे हैं और धरातल पर कोई भी काम नहीं हो रहा है।
कहा कि आज की बैठक की माध्यम से शासन प्रशासन से बात करने के लिए जिलाधिकारी नैनीताल से बात करने का निर्णय लिया गया है। उसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय हल्द्वानी का घेराव एवं ताला बंदी की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने काठगोदाम से लेकर मीड़ार तक पैरापिट वह रेलिंग का निर्माण, डालकन्यां से गोनीयारो तक पैरापिट रेलिंग का निर्माण और जिस स्थान पर होमगार्ड दीपक पनेरु की मृत्यु हुई उसे स्थान पर पैरापिट पर रेलिंग में होने के कारण हुई जहां पर दीपक पनेरु की मृत्यु हुई उसे स्थान पर दीपक पनेरु की मूर्ति लगनी चाहिए तथा परिवार जनों को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। इस अवसर पर कमल शर्मा, हरीश सिंह मेहरा, भोपाल सिंह मेहरा, जमन सिंह मेहरा, बिशन सिंह मेहरा, सुरेंद्र सिंह, माधवानंद पनेरु, भगवती पनेरु, आन सिंह मेहरा, जगदीश, कुंदन सिंह मेहरा, शिवदत्त शर्मा, बीसी कांडपाल, पूरन सिंह मेहरा, हीरा सिंह मेहरा, रमेश सिंह मेहरा, शोभन सिंह मेहरा, चंदन पनेरु, ईश्वरी दत्त, नित्यानंद पनेरु आदि मौजूद थे