स्वरोजगार की उम्मीद, बेरोजगारों के लिए सरकार ने शुरू किया होप पोर्टल

उत्तराखण्ड करियर ताजा खबर नैनीताल योजनाएं स्वरोजगार
खबर शेयर करें

इस खबर को अखबार की तरह पढ़ें1)

पोर्टल में पंजीकरण कराने के बाद रोजगार-स्वरोजगार शुरू करने में मिलेगी सहायता
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
नैनीताल। मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने विकास भवन सभागार में बैठक लेते हुए कहा कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा कोविड- 19 के कारण प्रदेश में वापस आए प्रवासियों के कौशल विकास एंव रोजगार - स्वरोजगार के अक्सर उपलब्ध कराने के लिए होप पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है जिसमें संबंधित जानकारी अभ्यर्थी होप पोर्टल ीवचम.ना.हवअ.पद जिसके द्वारा प्रवासियों को रोजगार-स्वरोजगार प्रदान करने में सहायता होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दरम्वाल को निर्देश दिये कि वे जनपद में आये प्रवासियों का होम पोर्टल में पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ट्रोल फ्री नम्बर 1905 अथवा मेल आईडी skilleduttarakhnad@gmail.com  के साथ ही कन्ट्रोल रूम नम्बर 05946-281234,253850, जिला संवायोजन कार्यालय नैनीताल नम्बर 05942-236087, नगर संवायोजन कार्यालय हल्द्वानी 05946-234170, नगर सेवायोजन कार्यालय रामनगर 05947-252654 तथा विकास खण्ड कार्यालय हल्द्वानी 05946-261064, रामनगर 05947-251274, कोटाबाग 05947-285064, रामगढ़ 05942’281405, भीमताल 05942-247096, धारी 05942-246009, बेतालघाट 05942-241614, ओखलकाण्डा 05942-243331 जानकारी ले सकते है। उन्होंने जनपद के युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक पोर्टल का लाभ उठाकर पंजीयन कराये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, प्राचार्य आईटीआई जेएस जलाल, सहायक श्रमायुक्त उमेद सिंह चैहान, सहायक प्रबन्धक उद्योग ओपी भट्ट आदि मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *