dm bansal

कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने के बाद हल्द्वानी का बनभूलपूरा इलाका सील

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल

क्षे़त्र में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम
हल्द्वानी 06 अपै्रल 2020। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मेडिकल कालेज हल्द्वानी में गत दिवस 05 नमूने जांच हेतु लिए गये थे। वे पाजीटिव पाये गये हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित इन पांच व्यक्तियों का मरकज से लौटे तबलीगी जमात से होना ज्ञात हुआ है। साथ ही यह भी पता चला है कि संक्रमित व्यक्ति हल्द्वानी क्षेत्र के बनभूलपूरा के हैं। उन्हांेने कहा कि संज्ञान में आया है कोरोना वायरस से संक्रमित इन व्यक्तियों द्वारा विगत दिवसों में क्षेत्र के अन्य व्यक्तियेां से भी सम्पर्क किया गया है। इसलिए क्षेत्र के स्थानीय निवासियों मे कोरोना वायरस संक्रमण की सम्भावना बढ़ गई है। इसलिए उस क्षेत्र में निवासरत जनता की सुरक्षा के लिए कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियन्त्रण किया जाना नितान्त आवश्यक है। इसलिए वर्णित क्षेत्र में 03 दिवस (72 घंटे) तक उस क्षेत्र में सामुदायिक निगरानी व काॅन्टेक्ट टेªकिंग हेतु यातायात के साथ ही वर्णित क्षेत्र से बाहर के निवासियों का आवागमन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया।
जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि लाॅकडाउन घोषित है आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अतिरिक्त अन्य समस्त गतिविधियां प्रतिबन्धित कि गई हैं। वर्णित क्षेत्र में प्रतिबन्धित अवधि दौरान कार्यो एवं गतिविधयों के संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौप दिए गए हैं।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *