डा. दुग्ताल और डा. तितियाल को सम्मानित करते पदाधिकारी

डा. दुग्ताल और डा.तितियाल को मिला डॉ. वाईपीएसएस पांगती अवार्ड

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

डा. दुग्ताल बीडी पांडे नैनीताल तो डा. तितियाल एसटीएच हल्द्वानी मे हैं कार्यरत
नैनीताल/हल्द्वानी। बीडी पांडे चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल को 2023 के डॉ. वाईपीएसएस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.दुग्ताल दुग्तु गांव में पैदा हुए तथा एम बी बी एस गौरखपुर मेडिकल कॉलेज, तथा एम डी मेडिसिन मेरठ विश्विद्यालय से किया। डॉ.दुग्ताल को बी डी पांडे चिकित्सालय का रीढ़ की हड्डी के नाम से भी जाना जाता है। कार्य के प्रति समर्पण के लिए उन्हें डॉ. वाई पी एस एस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.दुग्ताल विभिन्न पर्वतीय एवम दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर आयोजित कर चुके हैं। डॉ. वाई पी एस एस पांगती रिसर्च फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, महासचिव प्रो.ललित तिवारी, प्रो. उमा मेलकानी, डॉ. एससी पंत ने डॉ.दुग्ताल को शाल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र भेट किया तथा उनकी द्वारा की जा रही समाज सेवा के लिए धन्यवाद दिया।

इधर, सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद सिंह तितियाल को 2023 के डॉ. वाईपीएसएस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. तितियाल तिड़ांग, पिथौरागढ़ में पैदा हुए तथा एमबीबीएस मेरठ मेडिकल कॉलेज तथा एमएस एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा से किया। डॉ. तितियाल मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष हैं। उनकी उत्कृष्ट कार्य एवम समर्पण के लिए उन्हें डॉ. वाईपीएसएस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया। वे कई प्रोफेशनल सोसाइटीज के मेंबर हंै तथा उनकी 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पब्लिकेशन हैं। डॉ. वाईपीएसएस पांगती रिसर्च फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, महासचिव प्रो.ललित तिवारी, प्रो वाईपीएसपी पांगती की बेटी सुशीला तिवारी अस्पताल की डॉक्टर तनुजा पांगती ने डा. टीटियाल को शाल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र भेट किया।

140820240458 1 डा. दुग्ताल और डा.तितियाल को मिला डॉ. वाईपीएसएस पांगती अवार्ड Independence 16 डा. दुग्ताल और डा.तितियाल को मिला डॉ. वाईपीएसएस पांगती अवार्ड Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *