एसएसजे विवि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. बिष्ट ने किया पुस्तक का विमोचन
नैनीताल। मॉडर्न ट्रेंड्स इन मेडिशिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स पुस्तक का विमोचन एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर प्रो बिष्ट ने कहा की पुस्तक ज्ञान के साथ शोध के लिए प्रेरित करती हंै। पुस्तकें जीवन का आधार और सच्ची मित्र हैं।
मॉडर्न ट्रेंड इन मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स को डीएसबी परिसर के रसायन विभाग के प्रो गीता तिवारी, डा. पैनी जोशी ने लिखा है और वनस्पति विभाग के प्रो ललित मोहन तिवारी ने संपादित किया है। पुस्तक में 16 शोध पत्र समाहित हैं जिसमें केमिकल कंपोजिशन, हिमालयन मेडिसिनल प्लांट्स उनकी एक्टिविटी तथा उपयोग एंटीऑक्सीडेंट, एंटी क्रोबियल, एंथेलमिंटिक एक्टिविटी, फार्माकोलॉजिकल, बायोलॉजिकल, गुणों को शामिल किया गया है।
पुस्तक का आमुख पंत विश्वविद्यालय के कुलपति प्री मनमोहन सिंह चैहान ने लिखा है। पुस्तक में 287 पेज हंै तथा इंदु बुक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है तथा दाम 4995 रुपया है।
इस अवसर पर प्रो ललित तिवारी, डा. पैनी जोशी, प्रो नीलू लोधियाल, प्रो सुषमा टम्टा, डा.विजय कुमार, प्रो हरीश बिष्ट, डा. उमंग सैनी, डा. संतोष कुमार, डा.नवीन पांडे, डा. हिमांशु जोशी, डा. दीपिका पंत आदि उपस्थित रहे।

