इजराइल से लौटे दो लोग दिल्ली में

आपरेशन अजय: सुरक्षित लाए गए इजराइल में फंसे उत्तराखंड के दो नागरिक

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल

देनों ने जताया केन्द्र और राज्य सरकार का आभार
देहरादून। हमास और इजराइल के बीच युद्ध के बीच इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने का अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से आपरेशन अजय शुरू किया गया है। शुक्रवार को ऑपरेशन अजय के तत इजराइल में फंसे उत्तराखंड के दो नागरिकों को सुरक्षित लाया गया। उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि की ओर से दोनों नागरिकों को एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। दोनों ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का धन्वाद दिया।
इस्राइल और हमास के बीच जारी भीषण जंग के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है। लगभग 18, 000 भारतीयों के इजराइल में होने की संभावना है। शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के दो लोग भी विमान से सुरक्षित पहुंचे।
शुक्रवार सुबह इजराइल से भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया। इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक- आरती जोशी और आयुष मेहरा को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया।
उनके सकुशल वापस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए चले गए। स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा इजराइल से भारत लाए जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए उत्तराखंड सदन दिल्ली में व्यवस्था की गई है। यहां से उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *