प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित
ओखलकांडा/हल्द्वानी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान हल्द्वानी की ओर से ओखलकाण्डा ब्लाॅक के
खनस्यूं में आयोजित 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है। समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख कमलेश कैड़ा, खण्ड विकास अधिकारी हरीश भट्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए प्रेरित किया गया व प्रमाण पत्र वितरित किये। बीडीसी सदस्य रवि गोस्वामी एवं ग्राम प्रधान खनस्यूं कमला भण्डारी ने भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया।
संस्थान के निदेशक जयपाल सिंह राणा ने बताया कि एनआरएलएम अन्तर्गत दिये जा रहे इस प्रशिक्षण में महिलाओं को सिलाई, डेªस डिजाइनिंग के साथ-साथ आत्मविश्वास, उद्यमिता के गुण, सकारात्मक सोच का महत्व बताया गया। भ्रमण के दौरान सफल उद्यमी से वार्तालाप और विभिन्न
खेलों के माध्यम से उद्यमी के बारे में रुबरू कराया गया। साथ ही बैंकिंग संबंधी जानकारियां भी प्रदान की
गयी। प्रशिक्षण किरन नेगी, भवानी एवं नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल द्वारा दिया गया।