महात्मा गांधीजी की जयन्ती पर श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाएगा अभियान
भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने बताया कि जनपद में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान के तहत नगरों, विकास खण्डों, विद्यालयों, कार्यालयों एवं ग्रामों में सभी अपशिष्ट स्थलों की सफाई के साथ ही क्षेत्र के कूडेदान, सार्वजनिक शौचालय, अपशिष्ट परिवहन वाहन आदि जैसी सभी स्वच्छता सम्पत्तियों की मरम्मत, पेंटिंग आदि की जायेगी। उन्होंने कहा इस स्वच्छता अभियान को महात्मा गांधी जी के जयन्ती पर श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जायेगा।
उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान को बढावा देने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगेे ताकि अधिक से अधिक लोग इस स्वच्छता अभियान में जुड सकें। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने हेतु स्वच्छता प्रतियोगिता, पौधरोपण, स्वच्छता प्रतिज्ञा एवं स्वच्छता दौड कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक स्वयं सेवी संस्थाओं को शामिल कर संचालित किया जाए।
डा0 तिवारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों के साथ ही आम जनमानस से राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।