भीमताल। जिलेभर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं बाल विकास विभाग की भीमताल परियोजना की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं के उत्थान पर जोर दिया गया। अतिथियों ने कहा कि बालिकाओं को सुदृढ़ बनाने में महिलाएं ही विशेष योगदान दे सकती हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना अधिकारी कमला कोरंगा ने की। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं व बालिकाएं स्वालम्बन की राह अपनाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। कहा कि विभाग भी बालिका प्रोत्साहन के लिए विशेष कार्य कर रहा है। इस दौरान बच्चों को बेबी किट के अलावा उपहार भी वितरित किए गए। वहीं कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया और लिंगानुपात पर भी चर्चा की गई। साथ ही पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत पोषण व्यंजन भी बनाए गए।
इस दौरान ग्राम प्रधान राधा कुल्याल, हेमा देवी, दुर्गा दत्त पलड़िया, सुपरवाइजर विनीता सक्सेना, शोभा सिंह, दया बेलवाल, गीतांजलि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।