कार्यक्रम का शुभारंभ करते सीएम धामी व नडडा

चमोली: सीएम धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून
खबर शेयर करें

सवाड़ में शहीद स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धाजलि
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
चमोली। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाड़, चमोली में सैन्यधाम निर्माण के लिए आयोजित शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सवाड़ में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे वीरों की धरती सवाड़ को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। देश की आजादी की लड़ाई हो या आजादी के बाद के युद्ध हो, इस धरती के वीरों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना कौशल दिखाया है और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना का मूल रूप से एक ही घोषवाक्य रहा है राष्ट्र प्रथम और इसके लिए जवान अपना सर्वस्व अर्पित करने को हमेशा तैयार रहते हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड ने लाखों वीर सैनिक इस देश को दिए हैं। इस दौरान तमाम लोग मौजूद थे।

26032025 चमोली: सीएम धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *