IMG 20241116 WA0310 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने का आह्वान, ग्रामीण बैंक ने चलाया जागरूकता अभियान 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने का आह्वान, ग्रामीण बैंक ने चलाया जागरूकता अभियान 

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पूर्ण आच्छादान के लिए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने विशेष अभियान चलाया।

वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार देश भर में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में 15 जनवरी 2025 तक समस्त पात्र व्यक्तियों को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Hosting sale

कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की छड़ायल शाखा द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बैठक में शाखा प्रबंधक वर्षा राणा द्वारा बताया गया कि कि भारत सरकार की निर्देशों के अनुसार संचालित उक्त बीमा योजनाएं विश्व की सबसे सस्ती बीमा योजनाएं हैं।

₹200000 के दुर्घटना बीमा योजना हेतु पात्रता 18 से 70 आयु वर्ग है जिनकी वार्षिक किस्त मात्र ₹20 है, इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पात्रता 18 से 50 वर्ष है तथा इसमें वार्षिक प्रीमियम ₹200000 के बीमा में रुपया 436 है. उनके द्वारा बैंक की ऋण जमा एवं बीमा योजनाओं की जानकारी देते हुए बैंक की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा उपस्थित लोगों को डिजिटल बैंकिंग के उपयोग एवं उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के उपयोग, इसके लाभ एवं बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक में बसंती आर्य, वर्तिका, सतपाल सिंह, बैंक सखी भावना पिलखवाल आदि मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *