भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पतलोट में बैक आफ बड़ौदा में पिछले कई दिनों से नेटवर्क न होने से बैकिंग सेवा बंद है। इससे ग्रामीण खासे परेशान हैं।
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने कहा है कि बैंक आफ बड़ौदा की पतलोट शाखा में करीब 20 दिनों से इंटरनेट नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। इससे बैंक में किसी भी तरह के आनलाइन काम नहीं हो पा रहे हैं। जबकि बैंक में काम होने के चलते ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से आते हैं। लेकिन बैंक में कामकाज न हो पाने से उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है। इससे उनके समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है। नेटवर्क सेवा प्रभावित रहने से दिव्यांग और महिलाएं भी खासी परेशान हैं।
हरीश पनेरू ने कहा कि शासन प्रशासन को इस और संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में चार जून के बाद उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। क्