हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन आंचल के मिल्क बूथ और पार्लर लगाने जा रहा है। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों को आंचल के डेयरी प्रोडक्ट के साथ ही चाय, कॉफी और पनीर के पकोड़ों का स्वाद भी मिलेगा।
बृहस्पतिवार को यूसीडीएफ के हल्द्वानी स्थित मुख्यालय में बैठक का आयोजन हुआ। प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने अधिकारियों को स्टेडियम में चिह्नित जगहों पर मिल्क बूथ लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में तीन जगहों पर मिल्क बूथ और पार्लर स्थापित किए जाएंगे। इसमें आंचल ब्रांड के डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, छांछ, लस्सी, खीर, पनीर आदि की बिक्री होगी। इन स्टॉलों पर चाय, कॉफी और पनीर पकोड़े भी मिलेंगे।

