हल्द्वानी। भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी सरकार के अफसरों की कार्यशैली रास नहीं आ रही है। उन्होंने सर्किट हाउस काठगोदाम में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष अफसरों पर कार्यो को बेवजह लटकाने, लचर कार्यशैली को लेकर जमकर शिकायत की। प्राधिकरण की कार्यशैली पर भी कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। वहीं सीएम धामी ने कहा कि विकास कार्यो में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को सर्किट में मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं को आश्स्त करते हुए कहा कि वह विधानसभावार कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर आगामी समय में भी उनसे अपना संवाद कायम रखेंगे। कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की सडक़ निर्माण, बिजली बिल की खामियां, अवैध खनन, जलभराव, पार्किंग, कानून व्यवस्था, कैंची धाम जाम की समस्या, फिटनेस सेंटर अव्यवस्था, एथेनॉल प्लांट, ड्रग्स माफिया, गौला मजदूरों की समस्या, प्राकृतिक आपदा मुआवजा जैसी समस्याओं समेत जल जीवन मिशन प्रगति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान जिला स्तर के अधिकारियों को समस्याओं को गंभीरता से लेने एवं उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद को सार्थक बताते हुए कहा कि आगामी दिनों में भी संवाद कार्यक्रम जारी रखते हुए विधानसभा वार टिफिन बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, बंशीधर भगत, सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, अध्यक्ष मंडी परिषद डॉ. अनिल कपूर डब्बू, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, सुरेश भट्ट, दीपक मेहरा, दिनेश आर्या, प्रकाश हर्बोला, दर्जा मंत्री मजहर नईम नवाब, प्रदीप बिष्ट, चंदन बिष्ट, साकेत अग्रवाल, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, रंजन बर्गली, रेनू अधिकारी, भावना मेहरा, कौस्तुबानंद जोशी, शांति मेहरा, अजय राजोर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।