कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागी व अधिकारी

मशरूम से कमाई को 29 और महिलाएं प्रशिक्षित

उत्तराखण्ड कारोबार ट्रेनिंग ताजा खबर नैनीताल स्वरोजगार

बड़ौदा आरसेटी में समापन अवसर पर बांटे गए प्रमाण पत्र
हल्द्वानी। शीशमहल काठगोदाम स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 29 और महिलाओं ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण हासिल कर लिया है। समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
शुक्रवार को देवीपुरा, कालाढूंगी, विकासखंड कोटाबाग की 29 महिलाओं के लिए आयोजित दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के समापन अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक एमएस जंगपांगी, बैंक आफ बड़ौदा के जेएस भंडारी व एसेंचर देहरादून के भगवत सिंह कोरंगा ने प्रशिक्षणार्थियों का स्वरोजगार के लिए उत्साहवर्धन करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए।
संस्थान के संकाय सदस्य नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल ने प्रशिक्षणार्थियों से संस्थान के संपर्क में बने रहने को कहा, ताकि उनकी हरसंभव मदद की जा सके। इस दौरान तमाम प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *