IMG 20240718 WA0426 scaled रामनगर में पुल निर्माण के निरीक्षण के दौरान दस्तावेज नहीं लाए एनएच अफसर, डीएम नाराज

रामनगर में पुल निर्माण के निरीक्षण के दौरान दस्तावेज नहीं लाए एनएच अफसर, डीएम नाराज

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

रामनगर। डीएम वंदना सिंह ने बृहस्पतिवार को आपदा प्रभावित सांवल्दे, चुकम गांव, पंपापुरी आदि जगहों के साथ कोसी बैराज, भरतपुरी पंपापुरी, बस स्टैंड के पास प्रस्तावित पार्किंग का निरीक्षण किया।

 

डीएम राफ्ट से नदी पार कर आपदाग्रस्त चुकम गांव का निरीक्षण करने पहुंचीं। वहीं धनगढ़ी पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान एनएच के एई डीपीआर और दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचे जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने डीएफओ और एसडीएम रामनगर को चुकम में निवासरत परिवारों के विस्थापन के संबंध में संयुक्त सर्वे कराने और प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम राहुल शाह ने डीएम को बताया कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण सांवल्दे नदी का रुख सांवल्दे गांव की ओर हो गया था। यहां रह रहे 12 परिवारों की सुरक्षा के लिए तत्काल नदी को चैनलाइज कराया गया।

 

डीएम ने गर्जिया मंदिर परिसर में हो रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग को मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाने को कहा। उन्होंने भैरों मंदिर को भी परिक्रमा पथ में सम्मिलित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में पार्किंग और दुकानों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संयुक्त रूप से सर्वे कराएं। बाद में डीएम ने लोनिवि गेस्ट हाउस में बैठक भी ली।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *