IMG 20240829 WA03882 गौलापार के मुकेश जोशी के नाम एक और सफलता, अब बने एआरटीओ

गौलापार के मुकेश जोशी के नाम एक और सफलता, अब बने एआरटीओ

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग करियर ताजा खबर नैनीताल पिथौरागढ़
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गौलापार के मुकेश जोशी ने एक और सफलता अपने नाम की है। सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत मुकेश जोशी एआरटीओ बने हैं। राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में परिवहन विभाग की सूची में उन्होंने छठा स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़े: बेटी ने बढ़ाया मान, हल्द्वानी की सुमेधा पंत बनीं उद्योग विभाग में सहायक निदेशक

Hosting sale

मूल अस्कोट पिथौरागढ़ निवासी मुकेश का परिवार खेड़ा गौलापार में रहता है। उनके पिता त्रिलोचन जोशी इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता गीता जोशी गृहिणी हैं। मुकेश की प्रारंभिक शिक्षा विद्या भारती के सरस्वती शिशु मंदिर व विवेकानंद विद्या मंदिर अल्मोड़ा से हुई है। मुकेश की सफलता पर परिजनों और शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है।

यह भी पढ़े: सितारगंज के आशीष जोशी को पीसीएस परीक्षा में पहला स्थान

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *