sumedha pant kumaon jansandesh बेटी ने बढ़ाया मान, हल्द्वानी की सुमेधा पंत बनीं उद्योग विभाग में सहायक निदेशक

बेटी ने बढ़ाया मान, हल्द्वानी की सुमेधा पंत बनीं उद्योग विभाग में सहायक निदेशक

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग जीवन मंत्र ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी की सुमेधा ने फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सुमेधा पंत ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सुमेधा का चयन उत्तराखंड उद्योग निदेशालय में बतौर सहायक निदेशक(प्रबंधक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग) पद पर चयन हुआ है। उनकी इस सफलता से परिजनों, शुभचिंतकों और रिश्तेदारों में हर्ष का माहौल है। उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़े: सितारगंज के आशीष जोशी को पीसीएस परीक्षा में पहला स्थान

शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रवक्ता कैलाश चंद्र पंत और जया पंत मूल रूप से देवतुंग भुनार, गंगोलीहाट के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे नवदुर्गा कालोनी, बिठौरिया हल्द्वानी में रहते हैं। उनकी पुत्री सुमेधा बचपन से ही मेधावी रही है। उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई हरगोविंद सुयाल विद्या मंदिर इंटर कालेज, हल्द्वानी से और आगे की पढ़ाई जीबी पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी से पूरी की। वर्तमान में सुमेधा खाद्य विभाग में बतौर पूर्ति निरीक्षक द्वाराहाट में कार्यरत हैं। अब उन्होंने पीसीएस की परीक्षा पास कर परिवार का मान बढ़ावा है। उनका चयन उद्योग विभाग में सहायक निदेशक के पद पर हुआ है।

यह भी पढ़े: अब दूध ही नहीं पशुपालकों से गोबर के उपले भी खरीदेगा अल्मोड़ा दुग्ध संघ

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *