GridArt 20240813 120521483.jpg2 विसडम स्कूल के एक और छात्र ने दिखाई प्रतिभा, जीवन जोशी का नवोदय स्कूल में चयन

विसडम स्कूल के एक और छात्र ने दिखाई प्रतिभा, जीवन जोशी का नवोदय स्कूल में चयन

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर नैनीताल

हल्द्वानी। विजडम स्कूल के छात्रलगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

विज़्डम पब्लिक स्कूल रामपुर रोड हल्द्वानी का एक और होनहार छात्र जीवन जोशी पुत्र कैलाश चन्द्र जोशी व गीता जोशी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में कक्षा-09 के लिए हुआ है।

छात्र की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया, प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल तथा समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *