लालकुआं। दुष्कर्म के मुकदमा दर्ज होने के बाद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के समर्थन में तमाम महिलाएं और दुग्ध उत्पादक उतर आए हैं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाते हुए कोतवाली, सीओ कार्यालय और तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कई भाजपा नेताओं और दुग्ध विकास विभाग से जुड़े कुछ अधिकारियों पर अध्यक्ष को झूठा फंसाने के भी आरोप लगाए। सोमवार को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रांगण में एकजुट जनपद नैनीताल के सैकड़ों दुग्ध उत्पादकों ने एक जुलूस भी निकाला। बाद में तहसील में पहुंचने के बाद उग्र दुग्ध उत्पादकों ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए तहसीलदार मनीषा बिष्ट को ज्ञापन सौंपे। साथ ही मामले में कई भाजपा नेताओं और अधिकारियों के साजिश में होने के आरोप लगाए।
जुलूस प्रदर्शन के दौरान नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की पत्नी पार्वती बोरा, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के संचालक मंडल की सदस्या खष्टी देवी, दीपा देवी, हेमा देवी, दीपा रैक्वाल, किशन सिंह, गोविंद सिंह मेहता समेत सैकड़ों की संख्या में दुग्ध उत्पादक मौजूद थे।