अर्थ एवं संख्या विभाग के कर्मचारी सर्वे कर जुटाएंगे जानकारी
नैनीताल। कुमाऊँ क्षेत्र के सभी पंजीकृत होम स्टे, ग्रोथ सेंटर और स्टार्ट अप योजनाओं का सत्यापन किया जाएगा। अर्थ एवं संख्या विभाग के कर्मचारी सर्वे कर आवश्यक जानकारी जुटाएंगे। सर्वे के दौरान होम स्टे, ग्रोथ सेंटर और स्टार्ट अप योजनाओं में संचालक की आवासीय स्थिति, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं का ब्योरा जुटाया जाएगा। इसके साथ ही सर्वे से यह भी पता लग सकेगा कि कितने होट स्टे, ग्रोथ सेंटर काम कर रहे हैं या कितने बंद हो चुके हैं।
अर्थ एवं संख्या विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि कुमाऊॅ मण्डल के अन्तर्गत पंजीकृत लगभग 257 होम स्टे, 44 ग्रोथ सेंटर और 15 स्टार्ट अप योजनाओं का सर्वेक्षण कार्य जनपदों में स्थित अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय मे कार्यरत कार्मिक करेंगे। उन्होंने कहा कि टैबलेट के माध्यम से व जीआईएस गूगल मैपिंग के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ली जायेगी।
उन्होंने बताया कि सर्वे का उददेश्य होम स्टे संचालक की आवासीय स्थिति, स्वच्छता व अन्य सुविधाओं की जानकारी के साथ ही आवागमन के संसाधनों पर व्यय व प्राप्तियों का आंकलन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना से ग्रामों से पलायन रोकने मंे होम स्टे के योगदान में अहम भूमिका है। तिवारी ने कहा कि ग्रोथ सेन्टरों का सर्वे का मुख्य उददेश्य कार्यरत व बन्द केन्द्रों की जानकारी हासिल करना है। तिवारी ने शासकीय विभागों के साथ ही सभी पंजीकृत होम स्टे संचालकों एवं संस्थाओं से सर्वेक्षण कर्ताओं को सहयोग करने की अपील की है।